IPL 2020: New advertisement makes fun off RCB captain Virat Kohli. The 13th season of IPL is starting from March 29 and the IPL advertisement for it has been launched on Sunday. The advertisement of this season of IPL is making people laugh as much as the fans are provoking it. In this advertisement the fans are seen showing the strength of their team and players. The ed starts with MS Dhoni, in which the supporters of the other team question his ability and future.
आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू हो रहा है और उसके लिए आईपीएल का एड रविवार को लॉन्च हो गया है...आईपीएल के इस सीजन का एड लोगों को जितना हंसा रहा है, उतना ही इस पर फैंस भड़क भी रहे है...इस एड में फैंस अपनी टीम और खिलाड़ियों की ताकत बताते नजर आ रहे हैं...एड की शुरुआत एमएस धोनी से होती है, जिसमें दूसरी टीम में समर्थक उनकी काबिलियत और भविष्य पर सवाल उठाते हैं...वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की खिताबी जीत पर भी ध्यान खींचा गया है....बता दे आईपीएल का ये एड कुछ फैंस को काफी भा रहा है तो कई इस पर नाराज भी हो गए है...
#IPL2020 #IPLAdvertisement2020 #ViratKohli